कुछ इलाकों में हुई बूंदाबादी
सेवा भारती समाचार
शहर में लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है। हालांकि आज सुबह कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई लेकिन वह पूरी तरह से सडक़ों की गीला भी नहीं कर पाई। इस बूंदाबांदी के बाद यहां उमस और बढ़ गई। पूरे प्रदेश में फिर से दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने व झमाझम बारिश का दौर शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बादलों की आवाजाही तो बन रही है लेकिन मेघ बिन बरसे ही दूरी बना रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय तराई क्षेत्र समेत मानसून फिलहाल पूर्वोत्तर राज्यों में अटका हुआ है। वहीं अगले दो दिन और मौसम का मिजाज शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। हालांकि अगले दो दिन बाद फिर से उत्तर पूर्वी जिलों में मानसून सक्रिय होने और कई इलाकों में मध्यम व तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 14 जुलाई को प्रदेश के सात जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़,, जयपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी है।
इधर जोधपुर शहर के कई इलाकों में आज सुबह बूंदाबांदी हुई लेकिन कुछ देर बाद ही वह रूक गई। इसके बाद दिनभर आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में उमस ने जोर पकड़ लिया। लगातार हवा में बढ़ रही आर्द्रता के कारण उमस पसीने छुड़ाती रही। पश्चिमी हवा के असर से दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी बनी हुई है। छितराए बादलों की आवाजाही बीते दो दिन से शहर में बन रही है लेकिन मेघ शहरवासियों को मायूस कर रहे हैं।