जिले में शनिवार को 1639 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 19 कोरोना सें संक्रमित मरिजों की पहचान हुई हैं
सेवा भारती समाचार
पाली। जिले में शनिवार को 1639 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 19 कोरोना सें संक्रमित मरिजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 1434 कोरोना पॉजिटिव में से 1181 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में जिले में 238 केस एक्टिव हैं अब तक 15 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। जिला कलक्टर अंष दीप ने बताया कि शनिवार को 19 पॉजिटिव केस आएं है। जिनमें पाली शहर में 9, पाली ग्रामीण में 3, उपखण्ड सोजत में 2, मारवाड़ जंक्षन में 3, सुमेरपुर में 1 तथा रानी उपखण्ड क्षेत्र में एक सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को रिकवरी के बाद 43 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 17, सोजत से 14, रायपुर से एक, जैतारण से 7, बाली में 3 तथा उपखण्ड़ क्षेत्र रानी में एक व्यक्ति को रिकवरी के बाद अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 1181 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिनमें पाली शहर के 344, पाली ग्रामीण के 91, उपखण्ड़ रोहट के 68, सोजत के 103, देसूरी के 94, रायपुर के 49, जैतारण के 59, मारवाड़ जंक्षन के 46, बाली के 116, सुमेरपुर के 141 तथा उपखण्ड़ रानी के 70 व्यक्ति रिकवरी के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले मे शनिवार को 1386 सैम्पल लिए गए है। जिनमें से पाली शहर के 240, पाली ग्रामीण के 41, उपखण्ड रोहट के 20, सोजत के 51, देसूरी के 130, रायपुर के 76, जैतारण के 89, बाली में 155, सुमेरपुर में 200 तथा उपखण्ड रानी के 18 व्यक्ति के सैम्पल लिए गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 238 एक्टिव केस हैं जिनमें से पाली शहर के 93, पाली ग्रामीण के 10, उपखण्ड़ रोहट के 7, सोजत के 6, देसूरी के 26, रायपुर के 6, जैतारण के 3, मारवाड़ जंक्शन के 20, बाली के 17, सुमेरपुर के 48 तथा उपखण्ड़ रानी के 2 कोरोना एक्टिव केस है। जिले में अब तक कुल 45846 सैम्पल लिए जा चुके है तथा 39729 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 3791 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 67, सोजत अस्पताल में 6 तथा विभिन्न कोविड़ केयर सेंटर में 154 मरीज वर्तमान में भर्ती है। शनिवार को 1639 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले में अब तक 28606 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 739 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।