कोराना योद्धा मगराज कच्छवाहा सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बालाजी हेल्प लाइन सर्व धर्म समभाव समिति जोधपुर ब्रांच रियां बड़ी नागौर द्वारा कोराना योद्धा मगराज कच्छवाहा को सम्मानित किया गया।
बालाजी हेल्प लाइन के प्रदेशाध्यक्ष डा. गोपाल लाल दवे ने बताया कि कच्छवाहा ने कोराना लॉकडाउन में जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री, दवाइयां पहुंचाने के साथ किसान सर्विस एण्ड एलाइमेन्ट पर निशुल्क चिकित्सा विभाग के सभी वाहनों की धुलाई पंक्चर एलाइनमेंट व सेनेटाइजिंग की सेवा दी। कच्छवाहा को प्रदेश स्तर पर सम्मानित करते समय धर्मेंद्र गहलोत, महेन्द्र सांखला, मदन लाल, चेतन परिहार, सुरेश पणिया सहित गण मान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बालाजी हेल्प लाइन सर्व धर्म समभाव समिति जोधपुर द्वारा करीब 375 कोराना योद्धाओं पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, समाजसेवी, भामाशाहों का सम्मान अब तक किया गया है।