अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में चल रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली, पोस्टर पेम्पलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान के तहत ओसियां, बिलाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में आमजन को जागरूक किया। महिला एवं पुरूषों ने हाथों में कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित तख्तियां, बैनर लेकर रैली निकालकर तथा पोस्टर एवं पेंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया। बावड़ी के सोयला में चिकित्सा अधिकारी के प्रभारी एवं सह प्रभारी द्वारा मुख्य बाजारों में जागरूकता के लिए लोगों को मास्क लगाने, सेनेटाइजर, हाथ धोनें, सोशियल डिस्टेसिंग के बारे में प्रचार-प्रसार कर समझाया गया।