डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने किया रक्तदान
सेवा भारती समाचार
पाली। डॉक्टर्स डे पर बुधवार को जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान किया। वहीं कोरोना में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स डे पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर स्थित इंडियन मेडिकल एसोशिएसन (आईएमए) भवन में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिसदा) शाखा पाली की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 40 से अधिक चिकित्सकों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में सीएमएचओ डॉ.आरपी मिर्धा , बांगड़ चिकित्सालय पाली के पीएमओ डॉ.आरपी अरोड़ा , इंडियन मेडिकल एसोशिएसन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ.एमएस राजपुरोहित, सचिव डॉ.नीरज लोढ़ा, अरिसदा के जिलाध्यक्ष डॉ.एसएस स्वर्णकार, महासचिव डॉ.अविनाश चारण के आतिथ्य में कोविड -19 में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इन चिकित्सकों ने किया रक्तदान पाली। डॉक्टर्स डे पर आईएमए भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ.नीरज लोढ़ा, डॉ.एसएन स्वर्णकार, डॉ.दलजीतसिंह राणावत, डॉ.महिपाल शर्मा, डॉ.कीर्ति शर्मा, डॉ.महेन्द्र चैधरी, डॉ.नाहरसिंह चैधरी, डॉ.विकास जैन, डॉ.मनोज मेंशन, डॉ.विरेन्द्र चैधरी, डॉ.रूपाराम सीरवी, डॉ.चैनाराम चैधरी, डॉ.अविनाश चारण, डॉ.रमेश चन्द्र, डॉ.अभिजीत जैन, डॉ.भरत गोमतीवाल, डॉ.इप्सा चैहान, डॉ.राकेश मेवाड़ा, डॉ.जयोराक्ष रांगी, डाॅ. गोपाल बोस, डाॅ. विकास शर्मा, डॉ.अजयपाल जानू, डॉ.जीत कुमार गुर्जर, डॉ.प्रियंका पटेल, धर्मराज मेहरा, डाॅ.राहुल गर्ग, डॉ.सोनसिंह अखावत व डॉ.हार्दिक राजपुरोहित आदि ने रक्तदान किया।
फोटो केप्शन 06 व 07-