लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने हासिल किए कई अवार्ड
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रांत 3233ई 2 वर्ष 2019-20 के लिए वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में प्रांतपाल अविनाश शर्मा ने लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति के सेवा कार्य व प्रांतीय अंतरराष्ट्रीय सेवा कार्यों की सराहना की। लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति क्लब को एक्सीलेंस अवार्ड, कुसुमलता परिहार को एक्सीलेंट प्रेसिडेंट का अवार्ड, कुसुमलता परिहार को ही मेंबरशिप ग्रोथ व क्लब एक्सटेंशन अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि 2019 -20 में अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने समाजोपयोगी कार्य किए। कोविड-19 में अपनी सेवा गतिविधियोंं व जरूरतमंदों को राशन सामग्री भोजन के किट, मास्क, सैनिटाइजर की बोतल दी गई। पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों, नर्सिंग कर्मियों, डॉक्टर्स आदि 211 जनों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से नवाजा गया। इन्हीं कार्य को देखते हुए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी प्रशस्ति पत्र देकर कुसुमलता परिहार का सम्मान किया। इस अवसर पर क्लब सचिव कुसुमलता राठौड़, लॉयंस क्लब दुर्गा शक्ति की अध्यक्ष माया गहलोत व सभी मेंबर्स ने कुसुमलता परिहार को साफा, माला, शॉल व सूट देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में जेपी व्यास, जयासिंह कंवर, मोनालिसा, माया गहलोत, जयसिंह पंवार, ओम सिंह राजपुरोहित, नीरज कौशिक, मनन गहलोत इत्यादि उपस्थित थे।