जेडीए का 800 करोड़ रुपए का बजट पारित

  • सडक़, सीवरेज, विद्युतीकरण, पानी की व्यवस्था, सौन्दर्यकरण, पार्क, यातायात, नाला-नाली निर्माण सहित विभिन्न जोन में होंगे विकास कार्य

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व कार्यवाहक सम्भागीय आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जेडीए का वित्तीय वर्ष 2020-21 का आठ सौ करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।  वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित बजट का आकार 800 करोड़ रखा गया है जो गत वर्ष 2019-20 के कुल बजट 425 करोड़ से लगभग दो गुना है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित बजट का आकार 80000 लाख रूपए की प्राप्तियों के मुख्य स्त्रोत भूमि की ब्रिकी से 40100 लाख रुपए, वर्गीकृत आवासीय योजनाओं से 2446 लाख रुपए, भूमि रूपान्तरण से 1600 लाख रुपए, नगरीय कर शहरी जमाबंदी से 14020 लाख रुपए, निक्षेपों से प्राप्तियां 1786 लाख रुपए तथा विभिन्न शुल्क, शास्तियों, ब्याज, अग्रिम वसूली, किराया, डिपोजिट कार्य से प्राप्तियां व अन्य प्राप्तियों आदि से 20048 लाख रुपए आय का अनुमान है। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 के दौरान कुल व्यय एवं भुगतानों का अनुमान 800 करोड़ यानि 80000 लाख रुपए किए गए है। इसमें सामान्य प्रशासन हेतु 4170 लाख रुपए, विकास कार्यों के लिए 68710 लाख रुपए, राज्य सरकार के अंशदान 2500 लाख रुपए, अमानत अग्रिम वापसी वास्ते 2620 लाख रुपए, ऋ णों एवं ब्याज के अग्रिम भुगतान के लिए 1950 लाख रुपए, भूमि अवाप्ति मुआवजा वास्ते 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त (उत्तर) अयूब खान, सचिव हरभान मीणा, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, जेडीए उपायुक्त राजेन्द्र सिंह, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, डीटीपी नगर नियोजन विभाग योगेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी (सिटी) जेसी व्यास, सीई जेवीवीएनएल जीआर सिरवी जेडीए उपायुक्तगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बजट के मुख्य बिन्दू  वृहद् परियोजना यथा जयपुर रोड आरटीओ रेलवे क्रॉसिंग आरओबी, एलिवेटेड रोड व अन्य के लिए 2795 लाख रुपए, वर्गीकृत आवासीय योजनाओं के लिए 1962 लाख रुपए, जोजरी नदी अंशदान परियोजना हेतु 2000 लाख रुपए, कायलाना हेरिटेज वाक वे हेतु 505 लाख रुपए, बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेल गतिविधियों का विकास, मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु 300 लाख रुपए, अशोक उद्यान में विकास कार्य के लिए 150 लाख रुपए, उम्मेद उद्यान में विकास कार्य हेतु 100 लाख रुपए, शास्त्री सर्कल के सौन्दर्यकरण वास्ते 30 लाख रुपए, प्राधिकरण का नया कार्यालय भवन हेतु 1000 लाख रुपए, प्राधिकरण भवनों के रखरखाव हेतु 160 लाख रुपए, मास्टर प्लान के लिए 304 लाख रुपए तथा डिपोजिट वर्क हेतु 1255 लाख रुपए राशि को व्यय किया जाना प्रस्तावित कर बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया है। प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2020-21 में सडक़ निर्माण हेतु 19030 लाख रुपए, नाला एवं नाली निर्माण हेतु 1560 लाख रुपए, विद्युतीकरण हेतु 8354 लाख रुपए, पानी की व्यवस्था पर 5387 लाख रुपए, सीवरेज 15825 लाख रुपए, सर्वें कार्य हेतु 587 लाख रुपए, वृक्षारोपण हेतु 625 लाख रुपए, शहरी सौन्दर्यकरण के लिए 418 लाख रुपए, राजीव गांधी जल संरक्षण योजना हेतु 480 लाख रुपए, यूनिपोल डिजीटल साइन बोर्ड के लिए 40 लाख रुपए, पार्क व सामुदायिक की चार दिवारी इत्यादि एवं अन्य कार्य हेतु 5843 लाख रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। इस प्रकार विकास कार्यों पर कुल 68710 लाख रुपए को व्यय करने का अनुमोदन बैठक में करते हुए मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा अनुसार महामंदिर से आखलिया चौराहें तक एलिवेटेड रोड़ के लिए कन्सलटेन्सी हेतु 200 लाख रुपए का बजट प्राधवधान किया गया है जो वृहद परियोजना में सम्मिलित है। इसी प्रकार बैठक में वर्तमान में प्रगतिरत विकास कार्यों के पेटे पूर्व वर्ष तक की कुल 24030.50 लाख रुपए के निस्तारण का प्रावधान सम्बद्ध लेखाशीर्षों में यथा स्थान किया गया है। प्राधिकरण द्वारा उक्त वर्गों के अन्तर्गत व्यय की गतिविधियों का विभाजन जोनवार लेखाशीर्ष वार व्यय का प्रावधान किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button