जिला कलेक्टर ने सैम्पल व सर्वे टीमों का उत्साहवर्धन किया

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे व सैम्पलिंग टीमों का उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर ने सिवांची स्थित भीका प्याउ क्षेत्र में सैम्पल ले रही टीम से मिले व उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अब तक के सैम्पल कार्य के अनुभव के बारे में भी पूछा। उन्होंने डॉ. मुकेश गुर्जर व डॉ. सूरज प्रकाश चौहान से बातचीत की। जिला कलक्टर ने बापू कॉलोनी मे ंचल रहे कोरोना जांच शिविर का भी जायजा लिया वहां एएनएम व बीएलओं से बात की। उन्होंने वहां पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत के कारण से अधिक से अधिक पॉजिटिव ढूंढ़ पा रहे है। यह सब अधिक से अधिक सर्वे व सैम्पलिंग के कारण ही संभव हो सका। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा भी साथ थे। बता दे कि जिला कलक्टर लगातार प्रतिदिन शहर या जिले के किसी भी स्थान पर जाकर करें सर्वे व सैम्पल कार्य का स्वंय जायजा लेते है। सर्वे टीमों का उत्सहवर्धन करते है। उनके फील्ड में जाने से फीडबैक मिलता है और ज्यादा बेहतर परिणाम लाने में सहायक सिद्ध हो रहे है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button