उपखंडों में आमजन को किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में चल रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार पोस्टर के माध्यम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया। जागरूकता अभियान के तहत आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए बावडी उपखण्ड में जन जागरूकता रैली कोरोना वॉरियर्स का आयोजन किया गया जिसके तहत बावड़ी बाजार में दुकानदारों को फेस मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं हैंडवॉस के लिये प्रभारी तहसीलदार बावडी धन्नाराम गोदारा एवं सह प्रभारीगण ने जागरूकता संदेश दिया।