राजस्थान में बारात, जुलूस, सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा
- 50 से अधिक लोगों को आमंत्रित किए जाने पर पहले ही प्रतिबंध
सेवा भारती समाचार
जयपुर। राजस्थान में सरकार ने कोरोना संक्रमण में सुरक्षित शारीरिक दूरी का कडाई से पालन कराने के लिए बारात, जुलूस या किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्थान के गृह विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किए है। गौररतलब है कि राजस्थान के सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर अब तक 63 हजार लोगों को चालान किया जा चुका है।