कोरोना चैपाल में हुई कोरोना बचाव के बारे में चर्चा
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिले में विशेष कोरोना चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें चैपाल की टेग लाईन ‘‘मास्क चेहरे पर ढ़क के जाएंगे, बार-बार हाथ धो कर कोरोना को हरायेंगे’’ का संदेश आमजन को दिया गया।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिये विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागृत किया जा रहा है। लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप प्रदेश में गत दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के संभावित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में 21 से 30 जून 2020 तक विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। इस 10 दिवसीय अभियान में गांव-ढाणी, वार्डों एवं मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाली जिले में भी जिला कलेक्टर अंश दीप के नेतृत्व में बुधवार को पाली जिले के विभिन्न गांव-ढाणियों में कोरोना चैपाल दिवस पर कोरोना चैपालों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अपने क्षेत्राधिन गांव के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते चैपाल में उपस्थित आमजन को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड़ चैपाल में आमजन को कोरोना संक्रमण बचाव एवं सावधानियों के संबंध मेें जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, निरोगी स्वास्थ्य के लिए वार्ता, कोरोना पाॅजिटिव से निगेटिव हुए लोगों से सफलता की कहानी, उनकी जुबानी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तथा ब्लाॅक स्तर पर ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ए.एन.एम को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया। साथ ही पूरे जिले में जागरूकता रथ के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग के लिए जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चैपाल की टेग लाईन ‘‘मास्क चेहरे पर ढ़क के जाएंगे, बार-बार हाथ धो कर कोरोना को हरायेंगे’’ निर्धारित की गई है। एमसीएचएन डे पर आज देंगे कोरोना के बचाव की जानकारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में 21 जून से 30 जून 2020 तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को जिले भर में एमसीएचएन डे का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि 25 जून गुरूवार को जिलेभर में आयोजित होने वाले मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) एवं प्रसूति नियोजन दिवस पर टीकाकरण के लिए आने वाली गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं को एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
फोटो केप्शन 06 से 07 –