जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
सेवा भारती समाचार
सिरोही। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक छोटे उद्यमियों को उदारता से ऋण स्वीकृत करें, साथ ही स्वयं सहायता समुह के बचत खाते खोलने, आरसेटी में नये पाठयक्रम शुरू करने तथा ऋण जमा अनुपात बढाने हेतु बैकंर्स का आहवान किया। उन्होने भाखर क्षै़़़त्र के दुरस्थ गांवो में बी.सी.केन्द्र खोलनंे हेतु निर्देशित किया। नाबार्ड डी.डी.एम. जे.के.मीणा ने पशुपालन को के.सी.सी.वितरण हेतु इकाई लागत निर्धारण की बात कही! मुख्य प्रबन्धक, मार्गदर्शी बैंक मनोज कुमार ने सरकारी योजनाओ के लक्ष्य ़त्रैमासिक आधार पर करने ,एन.यु.एल.एम. व पोप के आवेदन नये सिरे से भेजने ,वितीय समावेशन,खातो को आधार से जोडने की बात कही।कार्यक्रम में क्षैत्रीय कार्यालय उदयपुर व मरूधरा ग्रामीण बैंक के अधिकारीयों सहित समस्त नोडल बैंक प्रबन्धक एवमं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।