अवैध निर्माण एवं कारखानों पर कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त दक्षिण के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने कार्यवाही करते हुए ग्राम बासनी चौहाना में अनाधिकृत एवं अवैध रूप से चल रहे व्यवसायिक दुकानों के निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। साथ ही लक्ष्मण विहार पाल रोड़, जोधपुर में संचालित विभिन्न हैण्ड़ीक्राफ्ट फैक्ट्रियों के संचालकों को आवासीय क्षेत्र में कारखानों का संचालन नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम बासनी चौहाना के मौका निरीक्षण के दौरान जूनागढ़ बालाजी मन्दिर के पास, मुख्य पाली रोड़, जोधपुर द्वारा लगभग 20 गुणा 56 में व्यवसायिक दुकानों को अनाधिकृत एवं अवैध रूप सें निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा निर्माण स्वीकृति नहीं होने पर उक्त अवैध एवं बिना अनुमति व्यवसायिक निर्माण कार्य को बंद करवाया गया तथा निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर जेडीए लाया गया। दस्ते द्वारा उक्त को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति व बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं करें। गहलोत ने बताया कि प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान लक्ष्मण विहार पाल रोड़, जोधपुर आवासीय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 120 गुणा 60 फीट में टिम्बर हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर का कारखाना, 60 गुणा 60 फीट में लकड़ी फर्नीचर बनाने का कारखाना तथा 60 गुणा 60 फीट में लकड़ी फर्नीचर बनाने का कारखाना संचालित था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त सभी कारखानों के संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए पाबंद किया गया कि आवासीय क्षेत्र में किसी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण नहीं करने के साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर संतोष पंवार, पटवारी दक्षिण अभिषेक माथुर, कनिष्ठ अभियन्ता दक्षिण प्रदीप हुड्डा मय जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।