17 दिनों में 34 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त
- जुर्माना जमा नहीं कराने पर दर्ज होगी एफआईआर
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा गत 17 दिनों में विजिलेंस कार्यवाही में 34 अवैध ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी करते हुए मौके से जब्त किए गए है। अधीक्षण अभियन्ंता (विजिलेंस) एआर. जागिड़ ने बताया कि 1 जून से 17 जून तक बिजली चोरी रोकने की कार्यवाही के तहत डिस्कॉम के 11 वृत्तों में 34 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए गए है। उन्होने बताया कि बीकानेर जिला वृत्त में कोलायत से 3, उपनी से 5, कात्रियासर में 1, धनेरू मेें 2, जसरासर से 9, डुंगरगढ़ से 3, खाजूवाला से 1 व बज्जू से 1 अवैध ट्रांसफार्मर उठाया गया। उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले में मूलाना, बाधेवा व चांदन से 3 अवैध ट्रांसफार्मर, चुरू के ठेहनदेसर से 3 व जोधपुर से 3 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए है। उन्होंने बताया कि इन लोगो द्वारा जुर्माना राशि जमा नही करवाने पर इनके विरूद्व एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।