जैनसंत सुमतीचंद्रसागर का चातुर्मास गुलाबनगर में
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जैनाचार्य नयचंद्रसागरसूरी के शिष्य रत्नमुनि सुमतीचंद्रसागर, मुनि शीतलचन्द्रसागर आदि नाकोडा तीर्थ से विहार कर जोधपुर गुलाबनगर की ओर अग्रसर हो रहे हैं। साधु साध्वी वैयावच समिति के रमेश छाजेड़ व धनराज विनायकिया ने बताया कि वैयावच समिति के सान्निध्य में जैन संत फिंच हुमान मन्दिर से विहार करके 14 किलोमीटर भांडु अनिल राजपुरोहित के निवास स्थान होते श्रावक मदनलाल रतनलाल छाजेड फैक्ट्री बोरानाडा विश्राम किया वहां से विहार कर जैन एकलीव आगमन होगा। साधु साध्वी विहार सेवा के सदस्य दीपक धारीवाल हुक्मीचन्द डूंगरवाल मोतीलाल छाजेड़ रतनलाल छाजेड़ अशोककुमार बोथरा गेनीराम बोथरा भेरूलाल बोथरा राजेन्द्र छाजेड़ रमेश छाजेड़ रामसर विनायकिया आदि ने साधु भगवन्तों के साथ विहार में सहयोगी बन कर जिन शासन सिपाही का कर्तव्य निभा रहे हैं।