चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में जन जागरूकता बैठक संपन्न
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर । मरूधर केसरी नगर विकास समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य उपस्थित कॉलोनी वासियों के साथ सहायक पुलिस आयुक्त प्रताप नगर जोधपुर क्षेत्र की एसीपी नीरज शर्मा द्वारा चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में जन जागरूकता बैठक ली।
मरुधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के खत्म होते ही अपराध ज्यादा बढऩे के प्रबल संभावना हैं। अपराधियों की रोजी रोटी उनके अपराध करने से ही चलती हैं। अपराधी अब ज्यादा जल्दबाजी एवं सक्रियता से अपराध की चेष्टा कर सकते है, इसलिए उन्होंने कहा कि सभी जनता व कॉलोनीवासियों को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। एसीपी नीरज शर्मा व थानाधिकारी गोविन्द व्यास द्वारा संयुक्त सुझाव दिये गये कि हर कॉलोनी में गेट बनाये जाये व कैमरे लगाये जाये तो गेटेड कॉलोनी में चोर उच्चके आने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि आस पास की कॉलोनीवासियों से आपसी विचार विमर्श कर सामंजस्य बनाकर यह कदम जल्द उठाना चाहिए, जिससे पुलिस को भी अपराधी तक पहुंचने में पूर्ण मदद मिलेगी।
पब्लिक अवेयरनेस मीटिंग के बाद हेल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी ने मास्क व आर्सेनिक होम्योपेथिक बूस्टर डोज दवा पुलिस स्टाफ के लिए उपलब्ध करवाये। मरुधर केसरी नगर विकास समिति के सचिव रूपाराम जयपाल ने बताया कि बैठक में एसीपी नीरज शर्मा. थानाथिकारी गोविन्द व्यास, सब इंस्पेक्टर हिंगलाज दान चारण एवं समिति की ओर से अध्यक्ष प्रेमप्रकाश भदरेचा, पूर्व अध्यक्ष महेश बोराणा, ज्ञानेश्वर चौधरी, डॉ. राजाराम चौधरी एवं कुशल जैन आदि उपस्थित थे।