जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने की कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों तथा अतिक्रमणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दस्ते द्वारा आज ग्राम कुड़ी भगतासनी के खसरा संख्या 209 में किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम कुड़ी भगतासनी के खसरा नं. 209, भूखण्ड संख्या ए प्राधिकरण के भूखण्ड के पर अतिक्रमी द्वारा अवैध रूप से लोहे का केबिन व टेबल आदि लगाकर चाय की स्टॉल संचालित की जा रही थी। जेडीए दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटवाते हुए प्राधिकरण के भूखण्ड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दस्ते द्वारा अतिक्रर्मी को सख्त हिदायत दी गई कि दुबारा प्राधिकरण की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।