विप्र फाउंडेशन आमजन को देगा निशुल्क कानूनी सलाह
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय परिषद की ऑनलाइन मीटिंग में सर्व समाज के हितार्थ राष्ट्रीय विधि समिति के गठन की घोषणा की गयी थी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुम्बई निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वर्तमान एवं भविष्य की परिस्थितियों में इस समिति का गठन एक दूरगामी परिणाम वाला कदम हैं। इस समिति का मूल उद्देश्य देश के सभी समाज के व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध कराना हैं। कोरोना महामारी के कारण आम लोगों को अधिवक्ताओ से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कानूनी सलाह लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। विप्र राष्ट्रीय विधि समिति के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत के नेतृत्व में एक पैनल गठित किया गया है। इस पैनल में देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों तथा अधीनस्थ न्यायालयों में वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को सम्मलित किया गया हैं। इस समिति के माध्यम से किसी भी समाज का व्यक्ति नि:शुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकेगा। पैनल में सम्मलित अधिवक्ताओं के दूरभाष नम्बर एवं अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए इस पैनल के माध्यम से नि:शुल्क पैरवी भी किये जाने की योजना है।