स्टेट क्वारैंटाइन सेंटर में अब मात्र 54 लोग भर्ती
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान व रोकथाम के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को स्टेट क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कुल 8 स्टेट क्वारैंटाइन सेंटरों की स्थापना की गई थी जिनमें अब तक 3599 लोगों को भर्ती किया गया है जिनमें से 3257 लोग क्वारैंटाइन अवधि पूर्ण कर डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां से हुई सैंपलिंग में 288 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जिन्हें लक्षणों के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल, एम्स व कोविड केयर सेंटर बोरानाडा में भर्ती करवाया गया। क्वारैंटाइन प्रभारी डॉ रजत श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्टेट क्वारैंटाइन सेंटर में 30 अप्रैल से अब तक 991 लोगों को यहां क्वारैंटाइन किया गया था। इसी के तहत आज अंतिम 26 लोगों को उनकी क्वारैंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात घर के लिए डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यहां रहने वालों लोगों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां व आयुर्वेद काढ़ा भी नियमित रूप से पिलाया गया। वहीं उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग-व्यायाम आदि गतिविधियां आदि की गई। यहां से डिस्चार्ज होने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।