पुलिस जवानों को दिया आयुर्वेदिक काढ़ा
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण के वायरस के विस्तार को कठोरता से रोकने एवं सम्पूर्ण जोधपुर को कोरोना वायरस के संक्रमणमुक्त करने में लगे जोधपुर पुलिस के जवानों में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं इम्युनिटी विकसित करने के लिए आज पुलिस कन्टोल में आयुर्वेद विभाग जोधपुर के सेवानिवृत उप निदेशक वैद्य रामरतन रामस्नेही महाराज एवं उद्योगपति मदनलाल पुंगलिया, विजय पुंगलिया, भाजपा प्रदेश ग्रंथालय प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, भाजपा मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने क्वाथ पिलाया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इससे पूर्व भी पुलिस जवानों, चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्र्मियों सहित जोधपुर के लोगों को अभी तक आधा-आधा लीटर की तीन हजार क्वाथ की बोतलों का वितरण किया जा चुका है। आज पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसीपी राजेन्द्र दिवाकर की देखरेख में एक हजार दो सौ आधा-आधा लीटर की बोतलों का वितरण किया गया। इन जवानों को पूर्व में भी यही क्वाथ का सेवन कराया था इस कारण पुलिस के जवाव कोरोना से संक्रमित नहीं हुए। वैद्य रामरतन रामस्नेही ने बताया कि तैयार काढ़े को बनाने में शक्तिशाली आयुर्वेदिक मिश्रण वासा, कण्टकारी, हरिद्रा, सौंठ, भारंगी, तालिसपत्र, मधुयष्ठि, तुलसी पंचांग, कालीमिर्च, लौंग, पिप्पली, चिरायता एवं गिलोय आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं का उपयोग कर प्रभावशाली मिश्रण बनाकर क्वाथ बनाया गया है और इसका नित्यप्रति उपयोग करने से क्वाथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कोरोना संक्रमण होने से बचाता है।