हिन्दवाड़ा शहीदों को समर्पित शिविर में 36 यूनिट रक्तदान
- सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्चिक आपदा की इन विषम परिस्तिथियों में लॉकडाउन के दौरान भी जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर एवं प्लेटलेट्स आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है। आज विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर व जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में हिंदवाडा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की स्मृति में कुड़ी भोजनशाला 2 सेक्टर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आरम्भ भगवान श्रीराम की प्रतिमा के श्रीचरणों में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सर्वप्रथम मातृशक्ति सोनू कंवर ने रक्तदान किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्याम मनोहर व विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री ईश्वरलाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए आज विश्व के कई शक्तिशाली देश भी भारतीय परम्परा अपना रहे हैं तथा विहिप व जोधपुर ब्लड डोनर्स की यह पहल जरूरतमदों के लिए जीवनदायक साबित होगी। विहिप के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है, एक यूनिट रक्तदान करके कर हम तीन जरूरतमंद तथा मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते है। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के शिविर संयोजक रोहित अग्रवाल, देवेन्द्र जन्सारी एवं चेतन प्रकाश ने बताया कि इस अवसर पर 36 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्त संग्रहण रोटरी ब्लड बैंक टीम सतपाल बिरठ, लैब टेक्नीशियन रमेश भढियार एवं विनोद राव ने किया तथा इन सभी कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा व ताली बजाकर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर विहिप महानगर सह मंत्री विक्रांत अग्रवाल, जितेन्द्र गौड सह मंत्री विहिप पश्चिम जिला चेतन यादव जयन्त पंवार, अमित सिंघटिया, शरद वैष्णव, गंगा सिंह राजावत, विनोद माली, मनोज माली, जितेन्द्र दायमा, पंकज, प्रदीप शर्मा, ओम सिंह, राजेश सोनी, महेंद्र मेवाड़ा, यशपाल सिंह, धन सिंह, मातृशक्ति सोनू कंवर, कैलाश दैवी मेवाड़ा, लीला देवी समेत कई नागरिक उपस्थित थे।