ई-पास का कार्य सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग में होगा
- सेवा भारती समाचार
सिरोही। कोरोना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण के संदर्भ में अन्य राज्यों से सिरोही जिले में आने व सिरोही जिले से अन्य राज्यों में जाने के लिए जिला कलक्टर स्तर से जारी किए जाने वाले अनुमति पत्र (पास) जारी करने के लिए सूचना एंवं प्रौद्योगिकी कार्यालय कलैक्ट्री परिसर ( राजीव गांधी सेवा केन्द्र ) में ई-पास प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक ने बताया कि यह प्रकोष्ठ दो पारियों में चलेगा प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक एवं द्धितीय पारी दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे रहेगी। इसके प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षु आरएएस जयपाल सिंह राठौड जिनके मोबाईल नम्बर 7014714684 एवं सहायक प्रभारी अधिकारी एसीपी संजय खान जिनके मोबाईल नम्बर 9252038405 है।