रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हैल्थ वेलफेयर संस्थान व बाबू मेडिकल व जनरल स्टोर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी में रोग प्रतिरोधक दवाई का बूस्टर डोज व मास्क वितरण का अभियान निरन्तर जारी हैं। इस अभियान में कार्यकर्ताओं द्वारा 43 सौ लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई एवं मास्क का घर घर जाकर वितरण किया गया। यह अभियान पिछले दो सप्ताह से चल रहा हैं।हैल्थ वेलफेयर संस्थान के सचिव डॉ. राजाराम चौधरी ने बताया कि इस अभियान में केन्द्र व राज्य सरकार की अनुपालना व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया हैं। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के बचने के लिए घरों में रहने, साफ सफाई रखने, मास्क पहनने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस अभियान में डॉ. सुरेश दहिया व कमलेश ने जाजीवाल कलां, जाजीवाल गहलोतान, जाजीवाल भाटियान, जाजीवाल ब्राह्मण, जाजीवाल धांधला, बुधनगर, लोरड़ी, बालूका इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों मे मास्क व रोग प्रतिरोधक दवाई का बूस्टर डोज का वितरण किया गया।