क्वारी लाइसेंसधारक शुरू कर सकेंगे खनन कार्य
प्रशासन ने क्वारी में खनन कार्य करने की अनुमति दी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर । जोधपुर में अब क्वारी में भी खनन कार्य शुरू हो सकेगा। राज्य सरकार ने पहले लीज धारकों को काम करने की छूट दी थी। रेड जोन और कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर क्वारी में खनन कार्य करने की इजाजत नहीं मिली थी। अब प्रशासन ने क्वारी में भी खनन कार्य करने की इजाजत दे दी है। इससे जोधपुर के फिदूसर, चौपड़ सहित आसपास के क्षेत्र में क्वारी में खनन कार्य प्रारंभ हो सकेगा। दरअसल जोधपुर में लीज और क्वारी दोनों तरह की खानें हैं। क्वारी लाइसेंसधारी काफी दिनों से खनन कार्य शुरू करने की अनुमति चाह रहे थे। सरकार ने 20 अप्रैल के आदेश में क्वारी में भी काम करने की अनुमति दी थी, लेकिन दो दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में क्वारी में काम करने से मना कर दिया। ऐसे में क्वारी में काम रुक गया। कुछ लोगों ने बिना अनुमति क्वारी में काम करने की कोशिश की तो खनिज विभाग ने जब्ती के साथ जुर्माने की कार्रवाई कर दी। अब जिला प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद क्वारी में भी काम करने की रियायत मिल गई है। अब जिन क्वारी में मजदूर हैं, वहां काम शुरू हो सकेगा। माइनिंग इंजीनियर श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने की इजाजत दी है, ताकि खान मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट न हो।