लापता युवक का शव मिला
क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। जिले के बालेसर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक 30 अप्रेल को अपने घर से लापता हुआ। उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला। उसने कपड़े से रस्सी बनाकर फंदा लगा लिया था। सूचना पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि भीलों की ढाणी जुडिया निवासी अनोपाराम पुत्र मगाराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका 28 वर्षीय पुत्र पेंपाराम भील तीस अपे्रल की रात को घर से निकल गया था। वह शुक्रवार को भी दिनभर घर नहीं लौटा। तब सूचना मिली कि एक पेड़ पर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहंी चली है। इस बारे में पिता की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।