लॉकडाउन में दिखाया उत्साह, शिविर में 21 यूनिट रक्तदान
- डीज़ल शेड रेलवे कॉलोनी में रक्तदान शिविर कल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वैश्विक आपदा की इस घड़ी में जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर एवं प्लेटलेट्स आदि की व्यवस्था करवाई जा रही है। समूह की मुहिम ब्लड बैंक आपके द्वार के तहत बुधवार को उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की रक्तवाहिनी के सहयोग से सत्संग भवन, सरदारपुरा में लघु रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर संयोजक विवेक सिंघवी ने बताया कि ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिक के तहत बुधवार को जोधपुर ब्लड डोनर्स एवं राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सरदारपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में संदीप इन्दूरकर, नवनीत बोहरा, आदेश्वर जैन, हर्षवर्धन, चितल भंडारी, गौतम रोहतगी, किशोर संचेती, दिव्यांश शर्मा, उमेश हेड़ा, महेश मनिहार, राजेश सिंघवी, रेणु सिंघवी, नीतू विधानी, रमेश कुमार, राहुल जाजू, कमलेश मूलचंदानी, जगदीश, शोभित राठी, मोहित माथुर एवं विवेक सिंघवी समेत कुल 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा अध्यक्ष धनपतचंद सिंघवी, राजेंद्र पारीक, महेश माथुर, किशनलाल, प्रदीप मेहता एवं सुरेश माथुर ने उम्मेद अस्पताल की टीम के डॉ. मुकुल आनंद, शेरसिंह, नवीन कच्छवाह, प्रदीप चौहान, सुशील हर्ष एवं अब्दुल वहीद का शॉल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार 30 अप्रैल को आपातकालीन रक्त संयोजक ललित चौहान के नेतृत्व में डीज़ल रेलवे कॉलोनी, भगत की कोठी, न्यू कैंपस के सामने में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लघु रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। रक्त संग्रहण उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया जाएगा।