कोरोना कहर: संक्रमित की संख्या 402, दो और केस आए सामने
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह भीतरी शहर से देा क ोरोना संक्रमित सामने आए है। दोनों की नागौरी गेट क्षेत्र के है। अब इनकी संख्या बढक़र 402 हो गई है। दोनों को मथुरादास माथुर अस्पताल में आईसोलेट किया गया है। शहर में अब तक 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
विश्वव्यापी कहर बन चुका कोरोना वायरस से पीडि़तों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जोधपुर शहर में इसके संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढऩे लगी है। मंगलवार रात तक 14 नए मरीज सामने आने के साथ इनकी संख्या 4 सौ तक पहुंच गई थी। आज सुबह दो और नए केस सामने आने पर अब ये संख्या 402 हो गई है। आज मिले दोनों पॉजिटिव केस कफ्र्यू इलाके नागौरी गेट क्षेत्र से है। अब शहर का आधे से ज्यादा भाग प्रतिनिषिद्ध घोषित हो चुका है। सात थाना क्षेत्रों में पहले से ही कफ्र्यू लगा हुआ है। अब इसके अलावा रातानाडा और पावटा इलाक ा भी निषिद्ध क्षेत्र बन चुके है।
इधर चिकित्सा महकमा डोर टू डोर मेडिकल जांच में भी जुटा हुआ है। कोरोना वारियर्स लगातार घरों में संपर्क कर जानकारी जुटाने में लगे है।