रोग प्रतिरोधक दवा के बांटे किट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार व होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश कोराना वायरस के बचाव व रोकथाम के लिए लगे हुए फ्रंट लाइन योद्धाओं स्वास्थ्य कर्मी, आशा, एएनएम आदि को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण जारी है।
नगर निगम उपायुक्त अश्विन को 1100 किट डॉ. अर्जुनसिंह राजपुरोहित व डॉ.रितु अग्रवाल ने प्रदान किए। ये दवा सफाईकर्मी व निगम के कार्मिक जो फील्ड में लगे है उनको वितरित की जाएगी। इसके अलावा 60 किट यूपीएचसी बालसमंद में डॉ. भानुप्रिया नाथ, डॉ. सुमित्रा बिश्नोई ने 120 किट पाबूपुरा व बालसमंद क्षेत्र में व डॉ. ममता सेजु ने 120 किट यूपीएचसी सूरसागर में स्वास्थ्य कर्मी को वितरित किये।