हवन और कृषि औजारों का किया पूजन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। आखातीज के महापर्व पर ग्राम बनाड़ में लॉकडाउन और कोरोना के मध्य नजर एक हवन का आयोजन किया गया। सरपंच गोपाराम कड़वासरा ने बताया कि इस हवन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए यह हवन संपन्न हुआ। इस हवन कार्य में कुल 5 लोगों ने भाग लिया तथा कृषि कार्य में उपयोग में लिए जाने वाले सभी उपकरणों का पूजन एवं बैल का पूजन किया गया। पुराने समय में जिस हल से कृषि कार्य किया जाता था उसका भी पूजन किया गया। कार्यक्रम में एक विशेष कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें कोरोना शब्द को रेगिस्तान की एक वनस्पति जिसका नाम ऊंट कटारा है, जिसके फल का स्वरूप कोरोना वायरस के स्वरूप से हूबहू मिलता है, इस हवन में भारत समेत संपूर्ण विश्व के कोणों से मुक्ति हेतु कामना की गई। समस्त मानव जाति के कल्याण की कामना की गई। यह हवन ग्राम पंचायत बनाड़ की एक प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।