राजस्थान में तीन की मौत, जल्द शुरू हो सकती है प्लाज्मा थैरेपी
- निजी संवाददाता
जयपुर। राजस्थान में शनिवार को संक्रमण से तीन मौतें हुईं। पहली मौत शनिवार को जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। महिला को 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, कोटा में एक 30 साल के युवक की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे 23 अप्रैल को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। 24 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। 25 को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला। वहीं, तीसरी मौत जोधपुर में शनिवार रात को एक 65 साल के बुजुर्ग की हुई है। राज्य में अब तक संक्रमण से 35 लोगों की जान जा चुकी है।
राजस्थान सरकार ने संक्रमित के मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) ने प्लाज्मा डोनर भी तैयार कर लिया है। अनुमति मिलते ही एसएमएस इसका इस्तेमाल करने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन जाएगा। प्रशासन का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह थैरेपी कारगर हो सकती है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है। देश में अब तक दिल्ली, केरल और मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू हो चुका है। दिल्ली सरकार का कहना है कि इसके अच्छे नतीजे दिख रहे हैं।
बता दे कि राजस्थान में कोरोना से अब तक 35 लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन कोटा, दो भीलवाड़ा, 20 जयपुर (जिसमें एक यूपी की 13 साल की बच्ची), दो जोधपुर, एक सीकर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई।
छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।
इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई। वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है। जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया।
पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लडक़े की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई। वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई।
20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली। 21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे। वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 24वीं मौत नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग की हुई। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। वहीं 25वीं मौत कोटा में 65 साल की महिला की हुई। जानकारी अनुसार महिला को 19 अप्रैल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जिनकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई।
26वीं मौत रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी। 27वीं मौत भरतपुर जिले के पथेना भुसावर में हुई। जहां महिला की एसएमएस जयपुर में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 28वीं मौत लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग की हुई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। 29वीं मौत जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की हुई। 30वीं मौत जयपुर के रामगंज में 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो 22 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाए गए थे। 23 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
31वीं मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो एसएसएस की इमरजेंसी में भर्ती थे। जिनकी मौत 23 अप्रैल को हो गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 32वीं मौत जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। जो 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाई गई थीं। 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 24 अप्रैल को मौत हो गई। वहीं राज्य में 33वीं मौत जयपुर रामगंज में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला की हुई।