रक्तदान शिविर में 17 यूनिट रक्त एकत्रित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा लॉकडाउन के दौरान निरंतर ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई जा रही है। शनिवार 18 अप्रैल को जोधपुर ब्लड डोनर्स की मुहिम ब्लड बैंक आपके द्वार के तहत के आपातकालीन रक्त संयोजक रतन माहेश्वर के नेतृत्व एवं जेसीआई जोधपुर सनसिटी के सहयोग से आदर्श बाल वाटिका, सेक्टर सी सरस्वती नगर बासनी में आयोजित लघु रक्तदान शिविर में 17 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कैंसर मरीज़ के लिए प्लेटलेट्स की आवश्यकता पडऩे पर सूरसागर निवासी रक्तदाता पंकज राठी ने रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए।