जरूरतमंद और निर्धन ’बेरोजगार व्यक्तियों के लिए 25 लाख रुपए की’ ’वित्तीय स्वीकृति जारी

सेवा भारती समाचार
जयपुर । महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने अपने विधायक कोष से कोरोना आपदा के चलते बेरोजगार और जरूरतमंद निर्धन व्यक्तियों के लिए खाद्य सामग्री व अन्य राहत पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं। इस राशि के सदुपयोग और आवश्यकतानुसार उचित व्यय के लिए  3 अधिकारियों की एक कमेटी गठन किया गया है।
कमेटी में एक उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विकास अधिकारी   आवश्यकतानुसार इस राशि से पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करेंगे और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित  करेंगे। विधानसभा क्षेत्र सिकराय में  जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य सामग्री व जरूरी चिकित्सा सुविधा के लिये इस निधि  का उपयोग किया जायेगा। श्रीमती ममता भूपेश राज्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र सिकराय की स्थिति पर सतत मोनिटरिंग कर इस संकट की घड़ी में क्षेत्रवासियों को हरसंभव सहायता पहुँचाने का कार्य कर रहीं हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में सैनिटाइजर छिड़काव सुनिश्चित करवाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इसके लिए श्रीमती भूपेश हर संभव प्रयासरत हैं।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==>18 जुलाई 2015 को सूर्य नगरी से आपके ‘‘सेवा भारती‘‘ का उदय हुआ। सेवा भारती का सफर कामयाबी के साथ पूरा करने का पूरा श्रेय पाठकों को है। आज ‘‘सेवा भारती‘‘ के पाठकों का जुड़ाव ही इस अखबार की बुनियाद है। अब तक के सफर के दौरान सेवाभारती अपने टाइटल के अनुसार पाठकों की सेवा का पर्याय बना है। ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी के साथ सूर्यनगरी के बाशिंदों व देश-विदेश में रहने वाले प्रवासियों तक निष्पक्ष समाचार पहुंचाने में ‘‘सेवा भारती‘‘ सदैव तत्पर रहा है। More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button