लॉक डाउन में चल रही मादक पदार्थों की तस्करी
- डोडा पोस्त व स्मैक बरामद
जोधपुर।क ोरोना वायरस संक्रमण के बाद लगे लॉक डाउन के बीच पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ चला रखी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इसका असर बुरी तरह देखा जा सकता है। शुक्रवार रात तक पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ ने बताया कि मादक पदार्थोँ की रोकथाम के लिए पुलिस विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। जाम्बा थानाधिकारी पूनमाराम ने सरहद चारणाई के पास बाप थानान्तर्गत बोरानाडा निवासी मोहम्मद रउफ पुत्र अलाबक्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बेचने को रखी स्मैक जब्त की। वहीं लोहावट तानाधिकारी इमरान खां ने देणोक गांव में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे रमेश पुत्र पूनाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े अठारह किलो डोडा पोस्त जब्त किया। दूसरी तरफ मतोड़ा थानाधिकारी नैमाराम ने ओमपुरा जाखण गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहे नैन सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बेचने को रखा डोडा पोस्त जब्त किया। इधर बोरूंदा थाने के हैडकांस्टेबल गिरवरदान ने रणसी गांव में लॉक डाउन के बावजूद जगदम्बा होटल को खोलकर वहां पर अवैध रूप से शराब बेच रहे भीखाराम पुत्र गुदडऱाम प्रजापत को गिरफ्तार कर 20 पव्वे मेकडाल, 25 पव्वे ड्राईजिन और 12 बोतल बीयर जब्त की।