डोर टू डोर उपभोक्ता सामग्री से गृहणियां हुई संतुष्ट
जोधपुर। जोधपुर में डोर टू डोर रियायती दरों पर उपभोक्ता सामग्री की व्यवस्था से ग्रहणियंा एवं उपभोक्ता संतुष्ट महसूस कर रहे है।
सहकारिता भंडार के सहायक रजिस्ट्रार राकेश भारद्वाज ने बताया कि डोर टू डोर के अलावा हमारे भंडार में भी निरन्तर टेलिफोन के माध्यम से भी आभार व्यक्त किए जा रहे है। आज भी वार्ड 35 की वर्षा, वार्ड 7 की सविता-रामप्रकाश, वार्ड 5 की ममता, वार्ड 9 की राजश्री, वार्ड 36 के डी विठ्ठलदास सभी ने बेहतरीन व्यवस्था के लिए अपनी कृतज्ञाता जाहिर की है।