16 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जोधपुर। जोधपुर भवन एवं अन्य सनिर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर श्रमिक यूनियन द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। इस अवसर पर श्रमिकों ने प्रदर्शन भी किया।जोधपुर भवन एवं अन्य सनिर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल ने बताया कि ज्ञापन में शुभ-शक्ति सहायता जल्द चालू की जाने, मृत्यु सहायता 90 दिन में दी जाने, एफ.डी बच्चों के नाम दी जाने, छात्रवृति सहायता ऑन-लाईन एवं रजिस्टे्रशन, रिवन्यू का यूनियन के द्वारा घोषणा पत्र देने के 2 माह ओके की जाने की मांग की गई। ज्ञापन में लेबर डिपार्टमेन्ट को सरकारी जमीन से विधायक कोटे से बनाये जाने, हर माह यूनियन पदाधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त, लेबर इन्सपेक्टर की मीटिंग की जाने, घोषणा पत्र 12 माह का एक ही मान्य किया जाने, नरेगा कार्ड, लेबर कार्ड धारकों को सरकारी कार्य में काम दिया जाने, 10 यूनियन एवं नियोजक के नाम मोबाईल पर सम्पर्क कर जांच की जाने, शुभ-शक्ति सहायता के आवेदन 2017 में एक चैक दिया और एक चेक पेंडिंग है। उसे तुरन्त दिया जाने, सभी योजनाओं में पेन्डिंग सहायता की रिपोर्ट लेकर श्रम विभाग, जोधपुर को अवगत करवाकर श्रमिकों को जल्द सहायता दी जाने, ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन कार्ड धारक को अपनी कागजी के लिए ई-मि के द्वारा सही सूचनाऐ ंसबमिट करने का आदेश देने, मजदूरों के द्वारा निर्माण कार्य करने की जांच उनके साथ कार्य करने वाले कारीगर, मजदूर के मोबाइल पर देने पर सत्यापन कर सहायता या अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिया जाने, जयपुर मुख्यालय पर सभी कमिश्नर एवं यूनियन पदाधिकारी की मिटिंग मुख्यमंत्री आवास पर रखी जाने, बीमारी से ग्रस्त मजदूर को 3000 रुपए माह जीवन यापन के लिए सहायता चालू की जाने की मांग की गई। इससे पहले मजदूरों ने नागौरी गेट पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अष्ट धातु पर माला पहनाकर रैली रवाना की गई।इस अवसर पर जोधपुर भवन एवं अन्य सनिर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल, महामंत्री हीरालाल मकवाना, रामनारायण बणिया, बिरमलाल बरवड़, उपाध्यक्ष रामलाल मेघवाल, राजू भील, भरत, दिनेश चौहान, लियाकतुल्ला, साबिर, जमील, फारूक, विरेन्द्र गिरी, कैलाशनाथ, श्रवण, ओमजी, चुनिया, सोहनलाल लावा, धनराज मकवाना, भैराराम, रामलाल मेघवाल, नरेश कण्डारा, जगदीश मालवीय, मोहनलाल, राजेश मेहड़ा, प्रहलाद बजाज, अमृतलाल, छोटूराम, ओमप्रकाश आदि मजदूर मौजूद थे।

  • हजारों श्रमिकों की होगी नि:शुल्क जांच
    जोधपुर। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से अपने 68 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष में एक विशेष श्रमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमे सम्पूर्ण देश भर में 10 मार्च तक 3500 से अधिक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। जोधपुर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 11 निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें ईएसआईसी लाभार्थी मजदूरों व उनके परिवारो का मेडिकल चेक अप निशुल्क किया जाएगा।
    क्षेत्रीय निदेशक जीसी दरजी ने बताया कि इन कैंपों में ईएसआईसी से अनुबंधित निजी अस्पतालों की टीम स्वास्थ्य जांच उपकरणों सहित मौजूद रहेगी। इन निशुल्क मेडिकल शिविरों का मुख्य उद्देश्य ईएसआईसी योजना में बीमित व्यक्तियों व उनके परिजनों को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने से पहले बचाव के तरीके अवगत कराए जाएगे। साथ ही स्वास्थ्य का जनरल चेकअप भी किया जाएगा। इसमें कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा विशेष प्रयत्न करके सभी लंबित भुगतानो का भी निस्तारण किया जाएगा।
  • जादू को सरकारी मान्यता देने की मांग
    विश्व जादू दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
    जोधपुर। विश्व जादू दिवस पर जादूगर गोपाल की अध्यक्षता में मारवाड़ के जादूगरों की संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर जादू से संबंधित कार्यों के विकास तथा सरकारी मान्यता को लेकर विचार विमर्श किया गया।
    प्रवक्ता उम्मेदसिंह पंवार ने बताया कि हर वर्ष 23 फरवरी को पूरे विश्व में जादू दिवस मनाया जाता है। इसी सिलसिले में मारवाड़ के जादूगरों की संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर जादूगर गोपाल में संबोधित करते हुए कहा कि मनोरंजन के क्षेत्र में आज भी जादू कला सिरमौर है। इसका कोई मुकाबला नहीं है। यह बच्चों की सर्वप्रिय कलाकारी है। सरकार को चाहिए कि जादू को मान्यता प्रदान करें। जिससे विलुप्त होती जादू कला को बचाया जा सके। उपस्थित जादूगरों ने अपने अपने जाइुई करतब पेश किये।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button