राजेन्द्र सिंह बेदी की कहानी ‘ग्रहण’ पर बातचीत 23 फरवरी को

जोधपुर। मशहूर उर्दू अफसाना निगार राजेन्द्र सिंह बेदी की मशहूर कहानी ’’ग्रहण’’ पर नगर के साहित्यकारोँ के साथ खुले मंच से बातचीत का कार्यक्रम डॉ. हितेन्द्र गोयल के समन्वयन में रविवार 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे महिला पी.जी. महाविद्यालय सभागार में तहज़ीब संस्था द्वारा आओ बात करें कार्यक्रम की श्रृंखला के अन्तर्गत आयोजित किया जाएगा। सचिव नफासत अहमद ने बताया कि प्रेमचन्द, मन्टो, अस्मत चुग़ताई और कृश्नचन्द्र के समकक्ष बेदी की कहानियों को रखा गया है, इसी के मद्देनजऱ उस युग के लेखक जिनके अफसानों पर एक चादर मैली सी, दस्तक, गर्म कोट इत्यादि फिल्म तक बन चुकी हैं इनके विभिन्न ज़ावियों से लेखन पर बातचीत होगी। उम्मीद की जा सकती है कि शहर के प्रतिष्ठित कवियोँ-शाइरोँ, कहानीकारोँ, आलोचकोँ, प्रबुध्दजनोँ और साहित्य के पाठकों की मौजूदगी से यह गुफ्तगू काफी दिलचस्प रहेगी।

  • संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ आज से
    जोधपुर। जिले के शहर ब्लॅाक के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ बुधवार 19 फरवरी से राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जाएगी।
    वाक्पीठ अध्यक्ष अनिल सांखला ने बताया कि गुरूवार को प्रात: 11 बजे वाक्पीठ उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा0 अय्यूब खान होंगे तथा जिला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलादराम गोयल अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि वाक्पीठ में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं प्रबन्धन, एकीकृत शाला दर्पण पोर्टल, विद्यालय रिकॉर्ड संधारण, राजीव गांधी पोर्टल, छात्रवृत्ति व अधिगम क्रियान्वयन पर वार्ताओं के माध्यम से चर्चा की जाएगी। इसमें संयोजक मज़ाहिर सुलतान ज़ई, सन्दर्भ व्यक्ति हनुमान राम चौधरी, डॉ. निज़ामुद्दीन, डॉ. नलिनी राजोतिया, शमीम खान, पवन कुमार शर्मा, कोमल सिंह चाम्पावत, प्रेमसिंह कच्छवाह इत्यादि भाग लेंगे।
  • एसोसियशन के जोन व तहसील स्तर के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा
    जोधपुर। जोधपुर जिला शराब ठेकेदार एसोसियेशन की बैठक मंगलवार को मण्डोर रोड स्थित कार्यालय में आहूत की गई जिसमें जोन व तहसील के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जोधपुर जिला शराब ठेकेदार एसोसियेशन जिलाध्यक्ष भगवानसिंह सुरपुरा ने सर्वसम्मति से जोधपुर के 6 जोन व तहसील स्तर पर मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें जोधपुर जोन प्रथम में वासुदेव मनावत, जोन द्वितीय अखेसिंह, जोन तृतीय कमल मेवाडा, जोन चतुर्थ महेंद्र दहिया, जोन पंचम गुरमीतसिंह एवं जोन षष्ट्म के लिस राजेंद्र मेवाडा को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार बिलाडा तहसील के लिए राजेंद्र कुमार टाक, फलौदी तहसील के लिए नकतसिंह राठौड, पीपाड के लिए नारायणसिंह साथिन, ओसियां में अर्जुनसिंह, भोपालगढ में भागीरथ ग्वाला, लूणी में सुनिल विश्नोई, लोहावट में नरेेंद्रसिंह मतवाडा, बाप में सवाईसिंह, बावडी में श्रवण विश्नोई, शेरगढ में पूरणसिंह सांई, तिंवरी में राजाराम चौधरी व बालेसर के लिए नाथूसिंह केतु को मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में सभी नव मनोनीत मण्डल अध्यक्षों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
  • जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा कार्यशाला 24 को
    जोधपुर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा 24 फरवरी को सैनिक विश्राम गृह राईकाबाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 11 बजे होने वाली इस कार्यशाला में सामाजिक एवं आर्थिक महत्व के कार्य से जुडऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर लक्ष्मणसिंह ने बताया कि आर्थिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय एवं सीएससी द्वारा 7 वीं आर्थिक गणना की जा रही है। इस गणना में विभिन्न सूचना संकलित की जाएगी। कॅाम सर्विस सेंटर द्वारा प्रगणक एवं प्रथम लेवल सुपरवाईजर नियुक्त किए जाएगे। इस कार्य के लिए पूर्व सैनिकों को सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित है जिससे पूर्व सैनिकों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
  • शेरे राजस्थान को दी श्रद्धांजलि
    जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास की जयंती मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। विचार गोष्ठी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता भी हुई। पाली रोड़ स्थित जेएनवीयू के नया परिसर के बाहर स्थित शेरे राजस्थान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारियों, विद्यार्थियों आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंगलवार सवेरे जयनारायण व्यास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कई कांग्रेस जनों के साथ गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों ने स्व. व्यास द्वारा लिखे गीतों की प्रस्तुति दी। टाऊन हॉल में भी शेरे राजस्थान की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
    शेरे राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयनारायण व्यास समाधि स्थल विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार जोशी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जयनारायण व्यास जी की जयन्ति मंगलवार सुबह 11 बजे उनके समाधि स्थल, चांदपोल के बाहर पुष्पाजंलि अर्पित कर स्वराजंली व स्कूली (डी.जी. किड्स, श्री सीमा मो.सी. सै. स्कूल, श्री सुमेर पुष्टिकर सी.सै. स्कूल) के बच्चों द्वारा स्व. श्री जयनारायण जी द्वारा रचित देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुती दी गई। समाधी स्थल पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति, जेडीए के पूर्व चैयरमेन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व महापौर ओमकुमारी, शुभलक्ष्मी जी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश जोशी, पूर्व पार्षद फरजाना, कान्ता पुरोहित ने श्रृद्धासुमन अर्पित की।
    इसी कड़ी में सायं 4 बजे श्री सुमेर पुष्टिकर सी.सै. स्कूल में व्यास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में सम्बोधित करते हुए गोपाल राज कल्ला ने कहा कि व्यास जी अपने कर्तव्य कर चलते हुए आजादी की लड़ाई में मारवाड़ी हितकारी सभा का गठन कर मारवाड़ के निरूकंश शासकों का विरोध किया जिसके कारण उन्हें जेल की यातना सहनी पड़ी। डॉ.अजय त्रिवेदी ने कहा की आज के परिदृष्य में जयनारायण व्यास जी के कार्यकलापों को आगे बढाने के लिए युवाओं को उनके कार्यो का प्रचार करना चाहिए जिससे जो चरित्रहिनता बढ़ रही है वो न पनपे।
    ओ.पी.लोहरा ने कहा कि बीकानेर के दरबार ने जयनारायण जी को तरूण राजस्थान अखबार चलाने के लिए मदद करने के लिए कहा, लेकिन व्यास ने खुद्दारी बताते हुए मना कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रमेश बोराणा ने कहा कि व्यास जी ने मारवाड़ी को लागू करवाने के लिए अग्रदूत थे, वे पांच भाषाओं के जानकार थे, वे जहाँ भी जाते वहाँ पर मारवाड़ी भाषा में बोलने की कोशिश करते। भारत का संविधान बना उसमें भी जयनारायण व्यास जी के विचार को मान्यता मिली। कार्यक्रम के अन्त में श्री सोमदत्त हर्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में सत्यनारायण गौड़, सत्यपाल पुरोहित व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द राज पुरोहित ने किया। समिति के द्वारा जय नारायण व्यास पार्क फुलेराव व जयनारायण व्यास जुनी मण्डी में स्थित व्यास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button