बीकानेर से बांद्रा के लिए 24 को चलेगी यह ट्रेन
बीकानेर। यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर-बांद्रा के बीच में एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा से २३ फरवरी को दोपहर ३.२५ बजे रवाना होकर अगले दिन शाम ४.५० बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में बीकानेर से यह ट्रेन २४ फरवरी को रात ९.५० बजे रवाना होकर अगले दिन २५ फरवरी को रात १० बजे बांद्रा पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार यह ट्रेन नोखा, नागौर, मेड़ता,जोधपुर,लूणी,पाली,मारवाड़, फालना, आबूरोड़,पालनपुर,मेहसाना,अहमदाबाद, बडौदा, भडूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एक सैकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 12 शयनयान, 4 जनरल व दो एसएलआर सहित 24 कोच होंगे। रेलवे की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वावधान में डीआरएम कप खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से रेलवे मैदान में शुरू हुई। पहले दिन 100 व 200 मीटर दौड़, गोला फेंक एवं रस्साकशी के मुकाबले हुए। इसमें 100 मीटर दौड़ में टीआरडी(विद्युत शाखा) के सुरेन्द्र चौधरी प्रथम,अभियांत्रिक विभाग सिरसा के रोहिताश द्वितीय स्थान व परिचालन विभाग के सुरेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ में विद्युत शाखा के विकास सुरा प्रथम, टीआरडी के मोबिन खान दूसरे व अभियांत्रिक विभाग के रोहिताश तीसरे स्थान पर रहे। रस्साकशी के मुकाबले में रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहले, अभियांत्रिक विभाग की टीम ने दूसरे स्थान, कार्मिक विभाग की टीम ने तीसरे, मंडल संकेत एवं दूरसंचार विभाग की टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया।