रामजी लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की

जोधपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी रहे रामजी लाल के असामयिक निधन पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने शौक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस सेवादल के जिला प्रवक्ता अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि रामजी लाल ने जीवन पर्यन्त कांग्रेस सेवादल में रहते लाखो सेवादल कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति नीतिओ से व कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षित किया। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि रामजी लाल ने पूरा जीवन कॉंग्रेस सेवादल को समर्पित किया हुआ था,वह अपना घर भार छोड़ देश सेवा में लग गये थे,ऐसे जांबाज आज हमारे बीच नही रहे,लेकिन उनके द्वारा प्रशिक्षित कांग्रेस सेवादल की लाखों सेना देश मे काम कर रही है। शोक सभा में हस्तीमल चावड़ा, ब्रज सिंह राठौड़, प्रेम कंवर शेखावत, नीरज खींची, सुधीर सामरिया, चेतन चौहान, सोहन लाल गरवा, तुराब अली अंसारी, बलदेव सिंह सोलंकी, नरपत भील, सलमान मेहर, सीमा गोस्वामी आदि स्वयं सेवक उपस्थित थे।

  • प्रतिभा सम्मान समारोह नौ को
    जोधपुर। तालीम के जरिये समाज का उत्थान करने के मक़सद से ‘सूर्यनगरी जुमले पंचायत कौम कांठे वाले लोहारान जोधपुर‘ की ‘शिक्षा समिति कौम लोहारान‘ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय दीनी (धार्मिक) व दुनियावी उच्च शिक्षा प्रतिभा सम्मान समारोह नौ फरवरी को शाम चार बजे सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
    कौम के अध्यक्ष आबिद हुसैन गौरू ने बताया कि मुख्य अतिथि वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद होंगे। इस समारोह में वर्ष 2018-19 में कौम कांठे वाले लोहारान के 8वीं, 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा के विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तथा धार्मिक शिक्षा के विभिन्न कोर्स पूरे करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा तथा सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को समाज रत्न से नवाज़ा जायेगा। उपसंयोजक मोहम्मद उमर सामरिया ने बताया कि सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समाज के लोगों को जिम्मेदारीयां सौंप दी गई है।
  • आम्र्स लाइसेंस परियोजना में अपलोड करने की अंतिम तिथि निर्धारित
    जोधपुर। भारत सरकार द्वारा नेशनल डेटाबेस ऑन आम्र्स लाइसेंस परियोजना के अंतर्गत शेष आयुद्ध अनुज्ञापत्रों से संबंधित आकड़ों को इस परियोजना के तहत अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
    अपर जिला मजिस्टे्रट (प्रथम) सीमा कविया ने बताया कि अंतिम निर्धारित तिथि के बाद यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नंबर (यूनिक) के बिना किसी भी आयुद्ध अनुज्ञापत्र को 1 जुलाई दसे वैध नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्टे्रट को हिदायत दी गई है कि उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत एमएल गन (टोपीदार बन्दूक) के शेष रहे अनुज्ञापधारियों के शस्त्र अनुज्ञापत्र के यूनिक नम्बर जारी करने का कार्य निर्धारित अवधि में शीघ्र करावे, साथ ही अपने उपखंड से संबंधित थानाधिकारियों को सूचित कर जिन शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों को यूनिक नंबर जारी नहीं हुए है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर शस्त्र लाइसेंस के यूनिक नंबर जारी किया जाना सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।
  • ऑनलाइन सबमिट करवाने के आदेश जारी
    जोधपुर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की ओर से आहरण वितरण अधिकारियों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट करवाकर संबंधित कार्यालय को अविलंब भिजवाने के आदेश जारी किए गए है।
    संयुक्त निदेशक मंत्रमुग्ध कटारिया ने बताया कि जोधपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत पदस्थापित अधिकारियों व कर्मचारियों जिनकी सेवानिवृति दिनांक 1.4.2020 से 31.3.2021 के मध्य में है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी दिनांक 1.4.2020 को परिपक्व हो रही है एवं परिपक्वता राशि के भुगतान की कार्यवाही इस विभाग द्वारा की जा रही है। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों, जिन्होंने परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र आदिनांक तक इस कार्यालय को नहीं भिजवाए है ऐसे विभागों को सूचित किया जाता है कि राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र (आवश्यक दस्तावेजों सहित) पूर्ति कर आहरण वितरण अधिकारी से विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट करवाकर अविलम्ब हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से इस कार्यालय को भिजवावें। इसके फलस्वरूप उनके स्वत्व दावे का निस्तारण की कार्यवाही कर भुगतान आदेश जारी कर परिपक्वता राशि संबंधित कार्मिकों के बैंक खाते में जमा करवाई जा सकेगी। परिपक्वता स्वत्व दावा प्रपत्र के साथ प्रमाण-पत्र ‘क’ (प्रथम भाग), अंतिम दो वर्ष का जीए55ए, परिशिष्टि ‘क’, क्षतिपूर्ति बॉण्ड, बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक एवं निरस्त चैक की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न कर भिजवाना सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 एवं 65 कर दी गई है, उनकी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वत: ही तदनुसार परिवर्तित् हो जायेगी।
  • राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंचों का गठन
    जोधपुर। इस माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर द्वारा राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों में शमनीय दाण्डिक अपराध, धारा 138 एन आई एक्ट प्रकरण, धन वसूली मामले, एमए सिटी मामले, श्रम विवाद, बिजली व पानी के बिल (अश्मनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, मजदूरी, भत्ते व पेंशन भत्तों से सम्बंधित सेवा मामले, राजस्व मामले (न्यायालय में लंबित) व प्री लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण किये जाने हेतु विधिक सेवा प्रधिकरण विनियम 26 तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण(लोक अदालत) विनियम2009 के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों का गठन किया गया है जिसमें सेवारत/ सेवानिवृत्त न्यायधीश को अध्यक्ष मुकर्रर कर पैनल अधिवक्ता सूची से जुड़े एक व्यक्ति को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। इसमें बैंच संख्या 23 के तहत आरजेएस स्वाति पारीक को अध्यक्ष और अधिवक्ता संजीव व्यास को सदस्य और बैंच संख्या 24 के तहत आरजेएस हेमलता भारती को अध्यक्ष और अधिवक्ता घनश्याम सारस्वत को सदस्य मनोनीत किया गया है।
  • जोधपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से
    जोधपुर। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में जोधपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 17 फरवरी से वीरू क्रिकेट मैदान पर खेली जाएगी। आयोजन सचिव प्रद्योत सिंह चंपावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों को चार ग्रुपों में बांट कर टी20 अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने को मिलेंगे। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के निदेशक शाहरुख पठान ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें 12 फरवरी तक अपनी प्रविष्टियां स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के पास जमा करवा सकते हैं। अंडर-19 वल्र्ड कप की भारतीय टीम के खिलाड़ी जोधपुर के रवि विश्नोई इस प्रतियोगिता में खेलेंगे।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button