रीडिंग कॉम्पीटिशन में की स्वर की पहचान
जोधपुर। लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में प्री-प्राइमरी विंग में रीडिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी, केजी, प्रेप के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने अक्षर अ से अ:, एक से बीस तक गिनती की रीडि़ंग एवं बीच-बीच में से स्वर की पहचान की। कक्षा केजी के बच्चों ने अंग्रेजी व हिन्दी की किताब की रीडि़ंग की। हिन्दी में दो व तीन वर्ण वाले अक्षरों को पढक़र सुनाया। कक्षा प्रेप के बच्चों ने अंग्रेजी व हिन्दी की पुस्तिका की रीडि़ंग की। मात्राओं व बिना मात्राओं वाले वर्णों को कक्षा में पढ़ कर सुनाया। सभी कक्षाओं में उनके स्तर पर बच्चों से रीडि़ंग करवाई गई। कक्षा में बार-बार दोहराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है एवं बच्चों ने इसे एक स्वस्थ कम्पीटिशन की तरह पूरा किया। प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।