डॉ. आकाश मिड्ढ़ा की बुक डिलेमा का पोस्टर लॉन्च
फोटो 9
जोधपुर। द बुक कैफे एवं कामणगार इवेंट्स के तत्वावधान में जाने-माने लेखक एवं कवि डॉ. आकाश मिड्ढ़ा की आने वाली बुक डिलेमा (हिस्सों में कुछ किस्से) का पोस्टर लॉन्च हैवी इंडस्ट्रियल एरिया साइबर पार्क स्थित द बुक कैफे में किया गया।
कामणगार इवेंट्स के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक रक्त राठौड़ ने बताया कि डॉ. आकाश की आने वाली बुक शॉर्ट लव स्टोरीज की बुक है और ख़ास बात यह है कि किसी भी बुक के विमोचन से पहले पोस्टर लॉन्च का जोधपुर में यह पहला कार्यक्रम हुआ हैं। बुक का विमोचन फुटवियर डिज़ाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) जोधपुर एवं कामणगार इवेंट्स के सयुंक्त तत्वावधान में 8 फरवरी को एफडीडीआई जोधपुर में होने वाले ओपन स्टेज इवेंट कामणगार में किया जाएगा। इसमें बुक के विमोचन के साथ ही पॉएट्री, म्यूजिक एवं राजस्थानी लोककला से जुड़े कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियां होगी।
पोस्टर लॉन्च इवेंट में अतिथियों के रूप में द बुक कैफ़े की फाउंडर, ऋचा शर्मा, स्टोरी टेलर आरजे अमन, शायरा रेणू वर्मा, मिसेज इंडिया इंटरनेशल एवं मिसेज गैलेक्सी क्वीन सिद्धि जौहरी ने शिरकत की। इस अवसर पर निर्मला जांगिड़, आंचल गिडवानी, वेणू शारदा, गगन मिड्ढ़ा, स्नेहल विरवानी, देवश्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।