बालिका सशक्तिकरण देश के विकास का आधार: प्रो. अय्यूब
जोधपुर। समाज और राष्ट्र के विकास में बालिकाओं के सक्षम और आत्मनिर्भर होने से ही समाज और देश का विकास सम्भव है.., भावनाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति कला है जिसे उजागर करने के लिये उचित प्लेटफॉर्म की आवश्यकता और सम्भावनाओं का होना आवश्यक है…। यह उद्गार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।कार्यक्रम प्रभारी अकमल नईम सिद्दीक़ी ने बताया कि विभिन्न संस्थानों के कलाकारों ने शहर की वाल पेंटिंग के साथ स्थानीय विद्यालय में शैक्षिक वातावरण निर्माण के उद्देश्य से महापुरूषों, प्रेरणा स्रोत व्यक्तित्व तथा कलात्मक शैक्षिक तेलीय भित्ती चित्रों को विद्यालय की दीवारों पर उकेरा। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने समय समय पर इस प्रकार के आयोजनों एवं अवसरों की उपादेयता का महत्व बताते हुए प्रेरणा लेने का आव्हान किया, विशिष्ट अतिथि बालिका विद्यालय जालोरी गेट की प्रधानाचार्य शमीम खान ने बालिकाओं को स्वयं आगे आकर निडरता से समाज में योगदान की अपील की जबकि समान परीक्षा योजना सचिव एवं प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बालिकाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे अधिक से अधिक लाभान्वित होने का आह्वान किया। इस अवसर पर भामाशाह के रूप में नियमित सहयोग देने वाली मीनल बैंजामिन के अभिनन्दन के बाद एकता इंकिया, ज़ेबा नाज़, मयंक सोलंकी, मनीष सांखला, परिणिति चैरडिय़ा, वरूण शर्मा, कोमल कुंवर, प्रिया बोहरा, सायमा परवीन, रोहित भाटी, असफा नईम, जाग्रति सोनी, मोहित भार्गव, यज्ञ दवें, चन्द्र सैन व निज़ाम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अकमल नईम ने किया।