मदरसे के बच्चों को बांटी शिक्षण सामग्री
जोधपुर। छोटमल लाडकंवर नव-सुमन डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवरतन डागा द्वारा जरूरतमन्द मदरसे के छात्र-छात्राओं को स्कॉर्फ, टोपे, कॉपियां, रबड, पेन्सिल, पेन शिक्षण सामग्री वितरण किए गए।
इस अवसर पर मदरसे के सदर डॉ. अब्दुल रहमान खताई ने कहा कि ऐसे मदरसे जहां गरीब जरूरतमन्द बच्चे अध्ययन कर रहे है, उनकी शिक्षा की जरूरत व आवश्यकताओं को पूरी करने के लिये वर्तमान समय में ऐसे भामाशाहों की महती आवश्यकता है। इस मौके पर छोटमल लाडकंवर नव-सुमन डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवरतन डागा का हम सभी दिल से आभार व्यक्त करते है। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका कौसर परवीन, रूखसाना उस्मानी, निशात आरा, खुशबु डागा, प्रियल डागा, सुमन डागा, कविश डागा ने अपने वक्क्तव्य में कहा कि हमें अपने जीवन में हमेशा किसी नेक काम में व्यतीत करना चाहिये। यह एक बहुत बडा नेक कार्य है। कार्यक्रम के अंत में अब्दुल मुक्तदीर खताई ने आतिथियों का आभार व्यक्त किया।