देश अपनाए सहयोग फाउंडेशन शुरू करेगा एक्टिजेन कंटेस्ट
जोधपुर। देश अपना सहयोग फाउंडेशन पिछले चार वर्षों से भारत के 800 से अधिक स्कूलों के साथ मिलकर काम करता रहा है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं को नागरिक शिक्षा के लाभों के बारे में बताना और उन्हें प्रेरित करना है। इस फाउंडेशन ने प्रमुख रूप से एक नई पहल की घोषणा की है। देश अपनाए सहयोग फाउंडेशन (इनाम समूह के सह-संस्थापक और चेयरमैन) के संस्थापक, चीफ मेंटर, वल्लभ भंसाली ने जोधपुर प्रवास पर बताया कि यह कंटेस्ट भारत के हजारों स्कूलों में शुरू किया जाएगा जिसका राष्ट्रीय महत्व का एक ही लक्ष्य है कि सजग, समझदार और सक्रिय नागरिकों का निर्माण। इसमें विद्यालयों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और अभिभावकों को आमंत्रित किया जायेगा जो 7वी, 8वीं और 9वीं कक्षा के किशोर छात्रों को इस दो चरणों वाले कंटेस्ट में भाग लेने और आसपास की समस्याओं के लिए प्रभावी स्वैच्छिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। इस द्विचरणीय कंटेस्ट के जरिए उनकी नागरिक समझ की जांच. की जायेगी। यह वार्षिक विशेषता होगी। भंसाली ने बताया कि हमने देशभर में एक्टिजेन कंटेस्ट शुरू किया है, ताकि छात्रों को यह बताने मदद मिल सके कि लोकतंत्र के मूल्य को कैसे अभ्यास लें और इस प्रकार डेमोक्रेेसी 2.0 शुरू किया जा सके जिसमें कम उम्र वाले एक्टिजेन्स यह जान सकेंगे कि वो स्वयं को कैसे सशक्त बनायें ताकि बेहतर भविष्य हेतु श्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए सरकार के साथ काम कर सकें। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता से छात्रों को न केवल उनके शैक्षणिक बल्कि व्यावहारिक कौशल का भी परीक्षण करने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने के लिए चुनिंदा छात्र मंथन करेंगे और ग्रैंड जुरी के सामने स्केेलेबल समाधानों को डिजाइन करेंगे।
- 102 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांच
जोधपुर। चक्षु चिकित्सा सेवा समिति तथा जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में बागर चौक में नि:शुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष कमलराज धारीवाल व सचिव गुणवंतराज मेहता ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल माथुर ने 102 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांचकर आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी। जांच के बाद सात मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण प्रतापनगर स्थित चक्षु चिकित्सालय जोधपुर में किए जाएंगे। शिविर में बिलमचंद कोचर व दौलतराज सामसुखा सहित समिति के अनेक सदस्यों ने सेवाएं दी। - राजस्व वसूली के लिए शिविर 16 से
जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड प्रथम (उत्पादन वितरण एंव राजस्व) द्वारा राजस्व वसूली के लिए 16 से 20 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारी प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं द्वारा अपने बकाया जल शुल्क जमा करवाने का मौके पर ही रसीद उपलब्ध कराई जावेगी तथा राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में उनके विरूद्ध पीडीआर एक्ट के तहत् कार्यवाही कर उनके जल सम्बन्ध विच्छेद कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए है। शिविर के दौरान मौके पर कच्ची बस्तियों के आवेदनकर्ताओं को जल सम्बन्ध दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 16 से 20 दिसम्बर तक सहयक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग नगर उपखण्ड व्यास पार्क में आयोजित शिविर में चॅादपोल के अन्दर व बाहर का क्षेत्र, तापडिया बेरा, भागी पोल से जुडा क्षेत्र, नवचौकिया, नायो का बड, विद्याशाला स्कूल, बाईजी आश्रम वितरण क्षेत्र, आडा बाजार से लखारा बाजार, कुम्हारीया कुआं से खाण्डा फलसा, सिवान्ची गेट, कबुतरों का चौक एवं इस्हाकीया स्कूल के उपभोक्ता भाग ले सकेंगे। इसी अवधि में सहायक अभियंता उपखण्ड करीब नगर के शिविर में कबीर नगर भील बस्ती, सुरज बेरा वितरण क्षेत्र, सुरज बेरा भुपिया बस्ती, व्यापारियों का मोहल्ला, रूपावतो का बास, कालुरामजी की बावडी, भैरू चौक, सिघियों की गली, भोजावतो का बास, मन्ना की बाडी, उंटो की घाटी, प्रकाशनी नई पुरानी भाकरी बास, रेडियों चौराहा, खरबुजा बावडी रावटी, गोयलो की ढाणी, काली बेरी, गण्डेरों की ढाणी, तिवरी रोड, सोढो की ढाणी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए, सहायक अभियंता उपखण्ड गांधी मैदान में लगने वाले शिविर में सरदारपुरा ए से बी रोड, नेहरू पार्क, बख्तसागर, शनिश्चरी का थान से उम्मेद अस्पताल, उम्मेद अस्पताल से बी पी पेट्रोल पम्प से अहिंसा पार्क, के सी लोन, सरदारपुरा बी रोड से नानक स्टोर तक, राजदान अस्पताल, घोडो का चौक, राजदादी अस्पताल, रावतों का बास, नृसिंहधडा, जालप मोहल्ला, जालोरी गेट से पुरी तिराहा, महावीर काम्पलेक्स, सरदारपुरा सी रोड, कुम्हारों का बास, गोल बिल्डिग से शनिश्चजी का मंदिर के उपभोक्ता भाग ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहायक अभियंता उपखण्ड प्रताप नगर में 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित शिविर में भीका प्याऊ, जगदम्बा कॅालोनी, संजय कोलोनी, प्रताप नगर, मीरा कॅालोनी, कायलाना चौराहा, हुडको टंकी से जुडे क्षेत्र, आखलिया, मसूरिया हिल, बलदेव नगर, 12 वीं रोड के उपरी क्षेत्र से बोम्बे मोटर्स तथा सहायक अभियंता उपखण्ड फतेहसागर के शिविर में नागोरी गेट के अन्दर का क्षेत्र, किला रोड, कागा कागडी, अजय चौक, विजय चौक, कलाल कोलोनी, बागर, त्रिपोलिया, माणक चौक, मकराण मोहल्ला, हाथीराम का ओडा, जालोरीयों का बास, माहावतो का बास से घासमंडी तक, बम्बा मौहल्ला, पुराना स्टेडियम, हनुमान भाखरी, आसन उदय मन्दिर, गउ फाटक, कलाल कोलोनी, नया तालाब, गुलजारपुरा, लायकान मोहल्ला एवं उम्मेद चौक क्षेत्र के उपभोक्ता भाग ले सकते है। - लोकतंत्र, न्यायपालिका और जागरूक मीडिया विषयक गोष्ठी कल
जोधपुर। दैनिक जलतेदीप के संस्थापक संपादक स्व. माणक मेहता की 45वीं पुण्यतिथि पर 12 दिसम्बर को सांय चार बजे दैनिक जलते दीप सभागार, मानजी का हत्था, पावटा में ‘लोकतंत्र, न्यायपालिका और जागरूक मीडिया’ विषयक संगोष्ठïी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश में खोजपूर्ण व रचनात्मक पत्रकारिता के लिए ‘माणक अलंकरण’ वर्ष 2019 व विशिष्टï पुरस्कार (पांच) के लिए चयनित प्रतिभाओं के नाम की घोषणा भी की जाएगी।माणक अलंकरण चयन समिति के संयोजक पदम मेहता ने बताया कि गोष्ठïी के मुख्य अतिथि मानवाधिकार आयोग, राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश टाटिया एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व ब्यूरो प्रमुख पीटीआई, जयपुर राजेन्द्र बोड़ा होंगे। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जस्टिस एनएन माथुर संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शाइर एवं चिंतक शीन का$फ निकााम, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार एवं वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के पूर्व सदस्य गुलाब बत्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। खोजपूर्ण, रचनात्मक, गवेषणात्मक व उत्कृष्टï पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों के आधार पर प्रदेश के एक पत्रकार को सम्मानित करने के लिए दैनिक जलतेदीप के संस्थापक संपादक माणक मेहता की स्मृति में 1981 में स्थापित ‘माणक अलंकरण’ से अब तक प्रदेश के 37 यशस्वी पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं। विशिष्टï पुरस्कार (पांच) के लिए प्रदेश के एक जनसम्पर्ककर्मी, छायाकार/कार्टूनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जलतेदीप समूह के चयनित पत्रकार एवं राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार के नाम की घोषणा इस अवसर पर की जाएगी। माणक अलंकरण व विशिष्टï पुरस्कार (पांच) के लिए चयन समिति गुरुवार प्रात: अपनी बैठक में प्राप्त प्रविष्टिïयों में से पुरस्कृत की जाने वाली प्रतिभाओं का चयन करेगी। ‘माणक अलंकरण’ के अंतर्गत चयनित पत्रकार को 21 हजार रुपये नकद, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है जबकि विशिष्ट पुरस्कार (प्रत्येक) के लिए पुरस्कार राशि 7100 रु., श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार अगले वर्ष जलतेदीप के स्थापना दिवस 2 अक्टूबर अथवा पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में प्रदान किये जाते हैं।