खेलो जोधपुर क्रिकेट कप 13 से

जोधपुर। जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के तत्वावधान में खेलो जोधपुर क्रिकेट प्रतियोगिता 13 नवंबर से पुराना रेलवे मैदान पर प्रारंभ होगी। आयोजन सचिव सुखदेव सिंह देवल ने बताया कि युवा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोधपुर से कॉल्विन खेले खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएंगे, जिससे युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिता में 12 टीमों को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों एवं टीमों के खिलाडिय़ों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं, इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें 11 नवंबर शाम 6 बजे तक अपनी प्रविष्टियां बारहवीं रोड स्थित न्यू ईगल स्पोर्ट्स पर जमा करवा सकते हैं।

  • स्काउट गाइड प्रतियोगिता 7 से
    जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में 7 नवंबर से 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विठ्ठलेश वन चौपासनी में होगा।
    कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को शाम 4 बजे होगा। इसके अलावा 8 नवंबर दोपहर 2 बजे झाकी प्रदर्शन, 9 नवंबर प्रात: 10 बजे प्रदर्शनी उद्घाटन तथा इसी दिन शाम 7 बजे विशाल कैम्प फायर होगा। समापन समारोह 10 नवंबर को शाम 4 बजे तथा 11 नवंबर शाम 7.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी।
  • मध्यस्थता सहज एवं सरल संरचनात्मक प्रक्रिया
    जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के मध्यस्थता केन्द्र के जज इंचार्ज न्यायाधिपति विजय विश्नोई की अध्यक्षता में मध्यस्थता प्रक्रिया से संबधित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करने हेतु मध्यस्था अधिवक्तागण के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
    न्यायाधिपति विजय विश्नोई ने बैठक में कहा कि मध्यस्थता एक सहज एवं सरल संरचनात्मक प्रक्रिया है, इसमें पक्षकारों के विवाद मध्यस्थ द्वारा पक्षकारों के मध्य की गई आपसी समझाइश से सरल तरीके सेे अतिशीघ्र निस्तारित हो जाते है। इस कारण पक्षकारों में आपसी सौहार्द कायम होता है। ऐसे में मध्यस्थ रूचि लेकर कुशलतापूर्वक समझाइश कर पक्षकारों के विवाद निपटाने में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकता है। उपस्थित मध्यस्थगण ने भी मध्यस्थता कार्यवाही संपादित कराने के दौरान के अपने अनुभवों को न्यायाधिपति के साथ साझा किया।
    बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता रामरत्न नागौरी, फरजंद अली, हनुवंत सिह बालोत, हरीश पुरोहित, बलजिदंर सिह संधु, डॉ. मंजुला चौधरी, डॉ. प्रतिष्ठा दवे, राजलक्ष्मी सिंह चौधरी, जितेन्द्र माहेश्वरी, राकेश कुमार सिन्हा, गोपालराज कल्ला, दिलीप सिह उदावत, संजीव जौहरी, ओमप्रकाश जोशी, राजेन्द्र दाधीच, भानुप्रकाश माथुर, माणकलाल चाण्डक, संतोष कुमार सांखला, ऋ षि वैष्णव, कृष्ण चंद शर्मा, जयकिशन भैया, अक्षय दवे, जेपीएन पुरोहित आदि मध्यस्थगण उपस्थित रहे।
  • दीनी ऐलान स्मारिका के पोस्टर का विमोचन
    जोधपुर। ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर जोधपुर से प्रकाशित मुहम्मद साहब के जीवन पर आधारित दीनी ऐलान स्मारिका के पोस्टर का विमोचन चीरघर मस्जिद स्थित ख्वाजा के छठी शरीफ काफिले के जायरिनों ने किया।
    एडीटर अब्दुल सलीम कादरी ने बताया कि स्मारिका का प्रकाशन मुहम्मद साहब के बताएं गये उसूलों को लेकर किया गया है जिसका नि:शुल्क वितरण जुलूसे मुहम्मदी में स्टेडियम से ईदगाह तक किया जाएगा। स्मारिका एवं नमाज की किताबें सीरते पाक के जलसों जोधपुर, पाली, नागौर, बालोतरा, भीनमाल, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि कई शहरों में नि:शुल्क बांटी जायेगी।
    स्मारिका के पोस्टर के विमोचन के दौरान मौलाना कारी मो. उमर, अब्दुल सलीम, जुगनू खान सिन्धी, मोईनुदीन खान, मोहन, मो. इकबाल, मुराद खान, इब्राहीम खां लौहार, इकबाल खलीफा, मो. असलम, साजिद परवेज, हबीब खान, मो. हसन, अजहरूदीन, मो. शफीक, आमीन खान, माजिद खान, राजा मोईन सहित कई गणमान्य हजरात मौजूद थे।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button