त्योहारों की चमक के साथ किसना ने जोधपुर में खोला एक्सक्लूसिव शो रूम
राजस्थान में शुरू किया अपना चौथा एक्सक्लूसिव शो रूम
जोधपुर। किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने राजस्थान में अपने चौथे एक्सक्लूसिव शो रूम का भव्य उद्घाटन जोधपुर के फर्स्ट सी रोड पर किया। इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
त्योहारों के इस खास मौके पर किसना अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75ः तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25ः तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5ः का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा, किसना शॉप एंड विन नाम से एक खास कैंपेन भी चला रहा है, जिसमें ग्राहक डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर 1000 से ज्यादा स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका पा सकते हैं।
हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा, जोधपुर किसना के लिए एक रणनीतिक बाजार है, और त्योहारों के इस मौसम में हमारा शो रूम लॉन्च करना राजस्थान में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करता है। यह माइलस्टोन हमारे निरंतर विस्तार को दर्शाता है और हमें हमारे विज़न श्हर घर किसनाश् के और करीब लाता है, जिससे भारत की हर महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी सुलभ और प्रेरणादायक बन सके।ष्
किसना के डायरेक्टर श्री पराग शाह ने कहा, ष्त्योहारों का मौसम जश्न का समय होता है, और हमारा जोधपुर शो रूम हमें ग्राहकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने का अवसर देता है। हम ग्राहकों को व्यक्तिगत, पारदर्शी और आनंददायक शॉपिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हर विज़िट यादगार बन सके।
किसना के फ्रेंचाइज़ पार्टनर, डॉ. अच्युत त्रिवेदी ने कहा, हमें गर्व है कि हम किसना के साथ जोधपुर में त्योहारों का जश्न मना रहे हैं। हमारा शो रूम इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह ग्राहकों को पारदर्शी और यादगार अनुभव प्रदान करे, जो परंपरा और आधुनिकता दोनों को दर्शाता है। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, किसना ने लॉन्च कार्यक्रम के तहत एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसके साथ ही, ज़रूरतमंदों के लिए भोजन वितरण और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।