स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 में सोजत की राखी देवड़ा बनीं मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप
सोजत। 5 अक्टूबर 2025 को मारवाड़ जंक्शन में आयोजित स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभाओं ने मंच पर अपना जादू बिखेरा। इस भव्य आयोजन में सोजत निवासी हरिया माली की पुत्री राखी देवड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।
राखी देवड़ा को उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और आकर्षक वॉक के लिए यह खिताब प्रदान किया गया। उन्हें कार्यक्रम में विशेष रूप से मिस राखी देवड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कशीष शर्मा और वीरेंद्र सिंह जोधा निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को आंका।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सुरेंद्र पाल सिंह, खुशी राठौर, सतीश वर्षा, विक्रम सैन, रेणू शेखावत, ओम सा गोस्वामी, प्रविण सिंह, रमेश सोलंकी और एक्टर बिट्टू सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
इस फैशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव राठौड़ और मनीष राठौड़ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में फैशन शो, डांस परफॉर्मेंस और कल्चरल एक्टिविटीज के माध्यम से युवाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजन को युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और राजस्थानी संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना गया।