सोजत महोत्सव के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता 26 सितम्बर को
प्रधानमंत्री मोदी के विजन व युवाओं में नशा मुक्ति व अवसाद रोकथाम पर होगी प्रतियोगिता
- सोजत | सोजत महोत्सव के तहत 26 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे राजकीय महाविद्यालय, सोजत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में नशे के विरुद्ध चेतना जागृत करना, अभिव्यक्ति क्षमता का विकास तथा अवसाद और आत्महत्या जैसी गंभीर समस्याओं की रोकथाम के उपायों पर जागरूकता बढ़ाना है।
सोजत महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन व युवा चेतना होगा। इस आयोजन में विधायक श्रीमती शोभा चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंभ, तथा महोत्सव समिति के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के सह-सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को मानक जी चौहान डबल हाथी की ओर से नकद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार राशि इस प्रकार है:
प्रथम स्थान – ₹2100
द्वितीय स्थान – ₹1100
तृतीय स्थान – ₹500
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष नवल व आरती पालीवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता महोत्सव समिति व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य वर्तमान समय में छात्रों को सामाजिक मुद्दों पर सोचने, समझने और समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है।