प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान, वितरित किए गए चेक और प्रशस्ति पत्र
बालिका सशक्तिकरण में किए गए प्रत्येक कार्य वंदनीय : विधायक शोभा चौहान
सोजत ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत नगर में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान बालिका सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय शांति जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 239 बालिकाओं को नकद चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी सीबीईओ दलपत सिंह सांखला ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से 90% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹3500, और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ₹4500 का नकद चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
प्रमुख अतिथि और वक्ता
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान रहीं, जिन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण समाज के विकास की बुनियाद है। जो कार्य इस दिशा में हो रहे हैं, वे वंदनीय और अनुकरणीय हैं। नवरात्रि में कन्याओं के सम्मान और भामाशाहों की सहभागिता प्रशंसनीय है।”
उन्होंने बालिकाओं को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी और बालिका शिक्षा हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि—
“आज की बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनका सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित किया जा रहा है।”
विशिष्ट अतिथि:
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जुगल किशोर निकुंभ, उप प्रधान एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपत राज सोलंकी, प्रफुल्ल ओझा (भाजयुमो संभाग प्रभारी), सेवानिवृत्त RAS अधिकारी दलवीर धड़ा, सेवानिवृत्त हाईकोर्ट न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, जिला एवं सेशन न्यायाधीश चित्तौड़गढ़ महेंद्र सिंह सिसोदिया, भामाशाह अनोप सिंह लखावत, ACBEO रफीक मोहम्मद, बगदारम ACBEO सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह रहे प्रमुख उपस्थितजन:
चैनराज अखावत, पुष्पराज मुनोत, देवीलाल सांखला (भारत विकास परिषद अध्यक्ष), दीपिका शर्मा (महिला मोर्चा प्रभारी), अर्चना गुप्ता, ब्रह्मप्रकाश मुंद्रा (भामाशाह), प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण, स्वरूप सिंह उदावत, कुसुम देवी लोढ़ा, हनुवंत सिंह बारहठ (रेसला शिक्षक संघ अध्यक्ष), केसर सिंह, राजेंद्र भाटी, आयुष सेन, जनक खत्री, मांगीलाल, करणी सिंह आशिया, नंदकिशोर पटेल, प्रवीण गुप्ता, लक्ष्मी चौहान, सरवर काठात, धीरज कुमार, अब्दुल सलीम, वीरेंद्र पंचारिया, भुंडा राम गुर्जर, सीमा पारिक, जनक कंवर, महिपाल, दिनेश व्यास आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुधा सीरवी और रंजीत अरोड़ा द्वारा सराहनीय ढंग से किया गया।