सम्पर्क बाल विकास केंद्र तथा गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह, जोधपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में एवं श्रीमान् अजय शर्मा, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर के निर्देशाधीन बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री राकेश रामावत द्वारा सम्पर्क बाल विकास केंद्र, जोधपुर तथा गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह, जोधपुर का औचक मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गृह में निवासरत बच्चों/विमंदितों से वार्तालाप की गई और उनके भोजन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, रहन-सहन व अन्य आवश्यक सुविधाएं की जांच पड़ताल की गई तथा नियमित रूप से साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान किये।