तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर घायल
पाली | बुधवार देर रात पाली शहर के ओवरब्रिज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के एएसआई ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जोधपुर से पाली की ओर आ रही कार ओवरब्रिज के निकट मिल चाली के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में कुल चार युवक सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार चालक, जोधपुर निवासी गौरव पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने देर रात क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटवाकर यातायात सुचारु किया। मामले की जांच जारी है।